अक्टूबर में भूलकर भी न लगाएं ये पौधे, बर्बाद हो जाएगी मेहनत

13 Oct 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अक्टूबर का महीना बागवानी के लिए सुहाना तो होता है, लेकिन हर पौधे के लिए नहीं. इस समय कुछ पौधे ठंड की शुरुआत में ठीक से जड़ नहीं पकड़ पाते और सर्दियों में मर भी सकते हैं.

Photo: Pixabay

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप अगले मौसम में हरे-भरे पौधे चाहते हैं, तो इन पौधों को लगाने से अभी बचें.

Photo: Pexels

हल्की ठंड में ये मुरझाने लगती है, इसे बसंत के मौसम में लगाएं.

तुलसी

Photo: Pixabay

धूप और गर्मी के बिना ये सही से नहीं बढ़ते.

लैवेंडर और गुड़हल

Photo: Pixabay

 ये बल्बी पौधे ठंड में जीवित नहीं रह पाते, इन्हें वसंत में लगाना बेहतर है.

डाहलिया और ट्यूबरोज़

Photo: Pixabay

गर्म मिट्टी पसंद करने वाला पौधा है, ठंडे मौसम में इसकी जड़ें सड़ सकती हैं.

कैंना लिली

Photo: Pixabay