मॉनसून में घर में लगा लें ये खुशबूदार पौधे, सांप भी रहेंगे दूर

19 June 2025

मॉनसून में पेड़-पौधे के करीब कीड़े-मकोड़े, यहां तक कि सांप भी अपना घर बनाने लगते हैं. जो खतरनाक साबित हो सकता है.

लेकिन अपने गार्डन में कुछ खास पौधे लगाकर आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं. आइये जानते हैं.

इस पौधे में ऐसी गंध होती है, जिससे कीड़े-मकोड़े, सांप सब दूर भागते हैं.

Marigold

इस पौधे में ऐसी गंध होती है, जिससे कीड़े-मकोड़े, सांप सब दूर भागते हैं.

Lemongrass

लेवेंडर के प्लांट में भी कुछ ऐसी खुशबू होती है जो सांपों को पसंद नहीं आती.

Lavender

लहसुन और प्याज के पौधों से भी कुछ ऐसी खुशबू निकलती है जो सांपों को बर्दाश्त नहीं होती.

Onion-Garlic

रोजमैरी की तेज खुशबू और इसका खुशबूदार तेल सांपों को भगाने के लिए जाना जाता है.

Rosemary

Read Next