एक बार नहीं, बार-बार उगाएं... ये है घर में मूली उगाने का स्मार्ट फॉर्मूला

21 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

घर के बगीचे या किचन गार्डन में तीखी, क्रंची और जल्दी तैयार होने वाली मूली (Radish) उगाना आसान है. अगर आप क्रमबद्ध बुवाई का सही तरीका अपनाएं.

Photo: Pixabay

एक्सपर्ट बताते हैं कि मूली सिर्फ एक बार बोने से नहीं, बल्कि नियमित छोटे गैप में लगातार बोने से स्वादिष्ट मूली मिलती रहती है.

Photo: Pixabay

मूली एक तेज़ बढ़ने वाली सब्ज़ी है जो आमतौर पर 20–30 दिनों में तैयार होती है. इसलिए इसे धीमी फसल की तरह नहीं, बल्कि लगातार छोटे बैचों में उगाना सबसे अच्छा है.

Photo: Pixabay

बीज बोने से पहले मिट्टी को 15–20 सेमी तक ढीला करें और उसमें थोड़ी कम्पोस्ट मिलाएं. मिट्टी हल्की और भुरभुरी होनी चाहिए ताकि जड़ आसानी से फैल सके.

Photo: Pixabay

पहले बैच की बुवाई के 7–10 दिनों बाद फिर एक छोटी लाइन में बोएं. ऐसा नियमित अंतराल पर दोहराने से तीन से चार सप्ताह में आपका हर बैच तैयार होने लगेगा.

Photo: Pixabay

मूली को हल्की नमी और धूप पसंद है. मिट्टी को संतुलित नमी दें, कभी गीली और कभी सूखी न होने दें. हल्का मल्च (सूखे पत्ते/घास) मिट्टी की नमी बनाए रखने में मदद करता है.

Photo: Pixabay

बीजों को कुछ इंच की दूरी पर बोएं और अंकुरण के बाद कमजोर पौधों को हटाकर बीच के स्थान को खुला रखें. यह जड़ को भरपूर जगह देता है ताकि मूली गोल और जायकेदार बने.

Photo: Pixabay

हर बैच लगभग 3–4 हफ्तों में तैयार हो जाता है. समय पर कटाई करें — देर कर दें तो जड़ फूली, कठोर या कड़वी हो सकती है.

Photo: Pixabay