28 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आप घर के इंटीरियर में बिना ज्यादा खर्च किए लग्ज़री और ट्रेंडी टच जोड़ना चाहते हैं, तो पिंक पत्तों वाले इंडोर प्लांट्स बेहतरीन विकल्प हैं.
Photo: Unsplash
ये पौधे न सिर्फ देखने में स्टाइलिश लगते हैं, बल्कि बिना फूलों के भी घर की शोभा बढ़ाते हैं.
Photo: Unsplash
पिंक सिंगोनियम, पिंक एग्लोनेमा, कैलाडियम पिंक, फाइटोनिया पिंक और पिंक प्रिंसेस फिलोडेंड्रोन जैसे पौधे कम रोशनी में भी अच्छे से पनपते हैं.
Photo: Unsplash
ये कम देखभाल में लंबे समय तक खूबसूरत भी बने रहते हैं.
Photo: Unsplash
इन्हें लिविंग रूम, बेडरूम या स्टडी एरिया में रखकर घर को तुरंत प्रीमियम लुक दिया जा सकता है.
Photo: Unsplash