11 Sep 2025
Photo- PIXABAY
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, किसान सितंबर के मध्य में मटर की बुवाई करें तो सही समय पर फसल तैयार होती है.
Photo- PIXABAY
मटर की खेती के लिए सबसे पहले दोमट मिट्टी वाले खेत को समतल करने के लिए 2 से 3 बार जुताई करें. फिर उसमें बीज की बुवाई करें.
Photo- PTI
मटर के बीजों को 5 से 7 सेंटीमीटर गहराई में बोएं. बुवाई के लिए देसी हल या सीड ड्रिल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Photo- PIXABAY
एक एकड़ में बुवाई करने के लिए 30 से 35 किलो बीज की आवश्यकता होती है.
Photo- PIXABAY
कृषि वैज्ञानिक के अनुसार, मटर के पौधे के बीच की दूरी कम से कम 20 से 25 सेमी होनी चाहिए. मटर की फसल बुवाई के दो महीने के अंदर ही तैयार हो जाती है.
Photo- PIXABAY
मटर की फसल को अधिक सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती. पहली सिंचाई बुवाई के 20 से 25 दिन बाद करें. जबकि दूसरी सिंचाई फसल के फूल या फल आने के दौरान करें.
Photo- PIXABAY
मटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि किसान इसे काटने के बाद खेत में मक्का या दूसरी सब्जियां उगा सकते हैं.
Photo- PIXABAY