गर्मी ही नहीं सर्दियों में भी पशुओं को जरूर पिलाएं पानी, वर्ना होगा नुकसान!

22 Oct 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

आमतौर पशुपालक गर्मियों में तो पशु के पानी का ख्याल रखते हैं, लेकिन सर्दियों में प्यास कम लगती है तो मात्रा भी कम हो  जाती है.

Credit: Pixabay

दुधारू पशुओं के लिए जितना जरूरी चारा होता है, उतना ही पानी भी जरूरी है.

Credit: Pixabay

सर्दियों में पशुओं बार-बार ठंडा पानी पिलाने से पशु की तबियत खराब हो सकती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि पानी की मात्रा को कम कर दिया जाए.

Credit: Pixabay

सर्दियों में पानी पिलाने का अपना एक अलग तरीका है. जो आज हम आपको बता रहे हैं.

Credit: Pixabay

पानी की कमी से होने वाली डिहाइड्रेशन बीमारी सर्दियों में भी होती है. इसलिए पशु को पानी खूब पिलाएं .

Credit: Pixabay

जब पशुओं में पानी की कमी हो जाती है तो पशुओं को भूख नहीं लगती है. सुस्त और कमजोर हो जाते हैं.

Credit: Unsplash

सर्दियों में पानी की कमी के कारण पशुओं का पेशाव गाढ़ा होने लगता है, वजन कम हो जाता है.

Credit: Pixabay

इतना ही नहीं आंखें सूख जाती हैं, चमड़ी ड्राय और खुरदरी हो जाती है. पशुओं का दूध उत्पादन भी कम हो जाता है.

Credit: Pixabay

पानी की कमी होने पर पशुओं में चारा खाने और उसे पचाने की क्षमता कम हो जाती है. प्रजनन क्षमता पर असर पड़ने लगता है. खून गाढ़ा होने लगता है.

Credit: Pixabay

पानी की कमी के कारण बछड़े और बछड़ियों को पेचिस लग जाती है. बड़े पशुओं को दस्त लग जाते हैं.

Credit: Unsplash

इसलिए जरूरी है कि पशुओं को बोरवेल का निकला ताजा पानी या फिर ठंडे पानी को हल्का सा गुनगुना करके पशुओं को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं.

Credit: Pixabay

पानी की कमी से दिखने वाले लक्षणों को पहचानते ही हुए उसका उपाय जरूर करें. 

Credit: Pixabay