बरसात के बाद पशुओं पर पैरासाइट अटैक का खतरा, ऐसे करें रोकथाम 

04 September 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

बरसात के बाद इंसानों की तरह पशुओं में भी कई बीमारियों का खतरा रहता है.

Credit: Pixabay

पशुओं को सबसे ज्यादा परेशान करने वाले मच्छर-मक्खी, जोंक, किलनी होते हैं.

Credit: Pixabay

डॉक्टर इसे 'वेक्टर' कहते हैं. ये खासतौर पर बरसात और बाढ़ का पानी उतरने के बाद एक्टिव होते हैं.

Credit: Pixabay

इन कीड़ों में कुछ तो ऐसे होते हैं जो गाय-भैंस, भेड़-बकरी के खून में शामिल होकर उन्हें परेशान करते हैं.

Credit: Pixabay

इतना  ही नहीं, इनकी वजह से पशुओं का दूध उत्पादन भी घट जाता है.

Credit: Pixabay

ऐसे में केवल पशु चिकित्सक की सलाह पर ही पशुओं को एंटीपैरासिटिक दवाई खिलाएं.

Credit: Pixabay

पशुओं के लिए डाक्टर के बताए कृमिनाशक शेडयूल का पालन जरूर करें और बताई गई दवाओं के कोर्स को पूरा करें.

Credit: Pixabay

इतना ही नहीं, एक ही पशु में परजीवी रोधी दवाओं को सालाना बदलते रहें.

Credit: Pixabay

सबसे जरूरी बात, कभी भी पशुओं को खुद से कोई दवाई देने की गलती ना करें.

Credit: Pixabay