04 September 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
बरसात के बाद इंसानों की तरह पशुओं में भी कई बीमारियों का खतरा रहता है.
Credit: Pixabay
पशुओं को सबसे ज्यादा परेशान करने वाले मच्छर-मक्खी, जोंक, किलनी होते हैं.
Credit: Pixabay
डॉक्टर इसे 'वेक्टर' कहते हैं. ये खासतौर पर बरसात और बाढ़ का पानी उतरने के बाद एक्टिव होते हैं.
Credit: Pixabay
इन कीड़ों में कुछ तो ऐसे होते हैं जो गाय-भैंस, भेड़-बकरी के खून में शामिल होकर उन्हें परेशान करते हैं.
Credit: Pixabay
इतना ही नहीं, इनकी वजह से पशुओं का दूध उत्पादन भी घट जाता है.
Credit: Pixabay
ऐसे में केवल पशु चिकित्सक की सलाह पर ही पशुओं को एंटीपैरासिटिक दवाई खिलाएं.
Credit: Pixabay
पशुओं के लिए डाक्टर के बताए कृमिनाशक शेडयूल का पालन जरूर करें और बताई गई दवाओं के कोर्स को पूरा करें.
Credit: Pixabay
इतना ही नहीं, एक ही पशु में परजीवी रोधी दवाओं को सालाना बदलते रहें.
Credit: Pixabay
सबसे जरूरी बात, कभी भी पशुओं को खुद से कोई दवाई देने की गलती ना करें.
Credit: Pixabay