25 September 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
धान की फसल में बालियां निकलने के साथ ही फसलों पर कीटों और जानवरों का हमला भी शुरू होने लगता है.
Credit: Pixabay
ऐसे में अपनी फसल को बर्बाद होने से बचाने के लिए हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे हैं.
Credit: Pixabay
गंधी बग कीट- फसलों पर लगने वाले ये कीट किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होते हैं.
Credit: Pixabay
छोटे साइज का यह कीट धान की बालियों में छुपकर रस चूसकर उन्हें खोखला कर देता है.
Credit: Pixabay
गंधी बग कीट से बचाव के लिए फेनवलरेट 20 ई.सी.दवा या नीम के तेल का छिड़काव करें, साथ ही खरपतवारों को नियमित रूप से हटाएं.
Credit: Pixabay
चूहे से बचाव- हर खेत में चूहे पूरे साल रहते हैं, लेकिन धान में बालियां आने के बाद सीधे दानों पर हमला करते हैं.
Credit: Pixabay
एक्सपर्ट की मानें तो चूहे प्रति एकड़ 50 किलो तक धान की फसल को खा सकते हैं.
Credit: Pixabay
चूहों से छुटकारा पाने के लिए पुदीना, कपूर के तेल का प्रयोग करें. इनकी तेज से गंध चूहे खेत से दूर रहते हैं.
Credit: Pixabay