कीट-जानवर से धान की फसल को बचाना जरूरी, समय रहते करें ये उपाय

25 September 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

धान की फसल में बालियां निकलने के साथ ही फसलों पर कीटों और जानवरों का हमला भी शुरू होने लगता है.

Credit: Pixabay

ऐसे में अपनी फसल को बर्बाद होने से बचाने के लिए हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे हैं.

Credit: Pixabay

गंधी बग कीट- फसलों पर लगने वाले ये कीट किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होते हैं. 

Credit: Pixabay

छोटे साइज का यह कीट धान की बालियों में छुपकर रस चूसकर उन्हें खोखला कर देता है.

Credit: Pixabay

गंधी बग कीट से बचाव के लिए फेनवलरेट 20 ई.सी.दवा या नीम के तेल का छिड़काव करें, साथ ही खरपतवारों को नियमित रूप से हटाएं.

Credit: Pixabay

चूहे से बचाव- हर खेत में चूहे पूरे साल रहते हैं, लेकिन धान में बालियां आने के बाद सीधे दानों पर हमला करते हैं.

Credit: Pixabay

एक्सपर्ट की मानें तो चूहे प्रति एकड़ 50 किलो तक धान की फसल को खा सकते हैं.

Credit: Pixabay

चूहों से छुटकारा पाने के लिए पुदीना, कपूर के तेल का प्रयोग करें. इनकी तेज से गंध चूहे खेत से दूर रहते हैं.

Credit: Pixabay