गमले में उगाएं यह शानदार प्लांट, गार्डन की बढ़ेगी रौनक, घर बैठे यहां से मंगाएं बीज

05 Nov 2025

 Photo: Unsplash

आप अपने टेरेस, बालकनी या होम गार्डन में ऑर्नामेंटल केल उगाकर वाइब्रेंट और एलीगेंट टच दे सकते हैं.

 Photo: Unsplash

यह शानदार पौधा बड़े, झालरदार पत्तों के साथ आता है जिसके बीच में गुलाब जैसे सुंदर सेंटर गुलाबी, बैंगनी, सफेद या दो रंगों के सुंदर मिश्रित कॉम्बिनेशन में होते हैं.

Photo: Pixabay

नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) ने इसके बीज की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.

Photo: X/@NSCLIMITED

आप इसके 3 ग्राम बीज को मात्र ₹35 देकर घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं.

Photo Pixabay

आप इन बीजों को NSC के ऑनलाइन स्टोर से मंगा सकते हैं.

Photo Pixabay

माय स्टोर के मुताबिक, यह नॉट कैंसलेबल और नॉट रिटर्नेबल है. इसका मतलब है कि आप इन बीजों को ऑर्डर करने के बाद ना तो कैंसल कर सकते हैं और ना ही आप इन बीजों को वापस कर सकते हैं.

Photo: Unsplash