स्नेक प्लांट को तरोताज़ा कर देगी किचन की बची हुई ये चीज़, जानें टिप्स

25 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आप घर में स्नेक प्लांट रखते हैं, तो आपको रोज़ाना महंगे उर्वरक या विशेष खाद की ज़रूरत नहीं. किचन में बचा हुआ चावल का पानी आपके स्नेक प्लांट के लिए प्राकृतिक और पौष्टिक उपाय हो सकता है.

Photo: Pexels

चावल के पानी में स्टार्च, मिनरल्स और थोड़ी मात्रा में पोषक तत्व घुले होते हैं. ये पौधों की मिट्टी में सूक्ष्मजीवों को सक्रिय कर देते हैं और धीरे‑धीरे पौधे को पोषण देते हैं.

Photo: Pexels

स्नेक प्लांट जैसे कम रख‑रखाव वाले पौधे इसे पसंद करते हैं और हल्का पोषण मिलने पर अधिक स्वस्थ दिखते हैं.

Photo: Pexels

चावल उबालते समय बचा पानी एक कंटेनर में इकट्ठा करें. अगर उबला हुआ है, तो पानी को ठंडा होने दें. इसे एयर‑टाइट कंटेनर में स्टोर करके बाद में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Photo: Pexels

राइस वॉटर को सीधे मिट्टी के ऊपरी हिस्से में डालें. मात्रा कम रखें और जरूरत के हिसाब से पानी के साथ मिला कर दें. हर 2–4 सप्ताह में एक बार ही देना पर्याप्त है.

Photo: Pexels

ज़्यादा मात्रा में देने से मिट्टी भारी या गीली हो सकती है. यह उपाय रसायन‑मुक्त, किफायती और आसान है.

Credit: Credit name