08 Sep 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
सरसों रबी की एक प्रमुख तिलहन फसल है. सितंबर आते ही किसान सरसों की खेती की तैयारी में लग जाते हैं.
Photo-ITG
सरसों की खेती कम सिंचाई और कम लागत में हो जाती है. किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ने सरसों के सस्ते बीज ऑनलाइन उपलब्ध कराए हैं.
Photo-PIXABAY
अगर आप भी सरसों की खेती करना चाहते हैं तो पूसा मस्टर्ड-32 किस्म का बीज NSC से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
Photo- NSC Pusa
पूसा मस्टर्ड-32 बीज की खासियत ये है कि यह बीज भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), पूसा द्वारा विकसित किया गया है.
Photo-PIXABAY
यह किस्म सफेद रतुआ रोग से सुरक्षित है. इसमें कम इरुसिक एसिड और ग्लूकोसिनोलेट होता है, जो फसल को स्वस्थ बनाता है.
Photo-PIXABAY
सरसों के बीज 100 दिन में पक जाते हैं. इसकी उपज लगभग 25-27 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है, जिससे किसानों को अच्छा लाभ मिलता है.
Photo-PIXABAY