23 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
रबी सीज़न में खेतों में खड़ी सरसों की फसल को अब कई रोग और कीटों का खतरा बढ़ गया है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ी है.
Credit: Credit name
तैयार सरसों की फसल में इस समय रोग और कीटों का प्रकोप बढ़ सकता है.
Credit: Credit name
इल्ली और लाही (एफिड्स) फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं.
Credit: Credit name
पत्तियों में छेद, पीलेपन और मुरझाने जैसे लक्षण दिख सकते हैं.
Credit: Credit name
ज्यादा कोहरा और नमी से रोग तेजी से फैलता है.
Credit: Credit name
किसानों को खेत का रोज़ निरीक्षण करना चाहिए.
Credit: Credit name
शुरुआत में ही अनुशंसित कीटनाशक/फफूंदनाशक का छिड़काव करें.
Credit: Credit name
खेत में पानी जमा न होने दें. जरूरत पड़े तो कृषि विशेषज्ञ या कृषि विभाग से सलाह लें.
Credit: Credit name