सरसों ने ओढ़ी पीली चादर, खेतों में छाई बसंत की बहार, देखें तस्वीरें

21  jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

बसंत ऋतु के आगमन पर सरसों के खेत महक उठे हैं. किसानों के खेत में पीले फूलों से खिली सरसों की फसल लहलहाने लगी है.

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

मौसम सरसों उत्पादन के अनुकूल चल रहा है. सरसों का रेट भी ठीक-ठाक होने से किसान सरसों की खेती भी कर रहे हैं.

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

जनवरी मध्य माह से ही किसानों के खेतों में सरसों की फसल लहलहाने लगी है.

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

कृषि विभाग भी सरसों उत्पादन को किसानों के अतिरिक्त आय का जरिया बनाने की दिशा में काम कर रहा है.

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

देश के कई राज्यों के किसान बड़े पैमाने पर सरसों की खेती कर रहे हैं.

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

Read Next