मुर्रा भैंस खरीदते समय रखें ध्यान, असली नस्ल की कर लें पहचान 

11 September 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

जब भी किसी को भैंस पालना होता है तो सबसे पहले मुर्रा नस्ल का नाम आता है.

Credit: Pixabay

एक मुर्रा भैंस की कीमत लगभग 80,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक होती है.

Credit: Pixabay

मुर्रा भैंस बछड़े को जन्म देने के बाद प्रतिदिन 12-15 लीटर दूध देती है.

Credit: Pixabay

इसलिए अगर आप मुर्रा भैंस खरीदने की सोच रहे हैं तो उसकी पहचान जरूर कर लें कि वह असली है या नहीं.

Credit: Pixabay

असली मुर्रा नस्ल की भैंस एकदम काले रंग की होती है.

Credit: Pixabay

मुर्रा भैंस के सींग छोटे, चपटे और पीछे की ओर मुड़े हुए होते हैं.

Credit: Pixabay

इसके अलावा मुर्रा भैंस की पूंछ लगभग 6 इंच लंबी होती है.

Credit: Pixabay

मुर्रा का शरीर भारी व पच्चर जैसे आकार का होता है और गर्दन पतली और लंबी होती है.

Credit: Pixabay

मुर्रा भैंस के कान अलर्ट रहने वाले छोटे और पतले होते हैं और इसकी लंबाई लगभग 148 सेमी व ऊंचाई 133 सेमी होती है.

Credit: Pixabay