11 September 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
जब भी किसी को भैंस पालना होता है तो सबसे पहले मुर्रा नस्ल का नाम आता है.
Credit: Pixabay
एक मुर्रा भैंस की कीमत लगभग 80,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक होती है.
Credit: Pixabay
मुर्रा भैंस बछड़े को जन्म देने के बाद प्रतिदिन 12-15 लीटर दूध देती है.
Credit: Pixabay
इसलिए अगर आप मुर्रा भैंस खरीदने की सोच रहे हैं तो उसकी पहचान जरूर कर लें कि वह असली है या नहीं.
Credit: Pixabay
असली मुर्रा नस्ल की भैंस एकदम काले रंग की होती है.
Credit: Pixabay
मुर्रा भैंस के सींग छोटे, चपटे और पीछे की ओर मुड़े हुए होते हैं.
Credit: Pixabay
इसके अलावा मुर्रा भैंस की पूंछ लगभग 6 इंच लंबी होती है.
Credit: Pixabay
मुर्रा का शरीर भारी व पच्चर जैसे आकार का होता है और गर्दन पतली और लंबी होती है.
Credit: Pixabay
मुर्रा भैंस के कान अलर्ट रहने वाले छोटे और पतले होते हैं और इसकी लंबाई लगभग 148 सेमी व ऊंचाई 133 सेमी होती है.
Credit: Pixabay