05 September 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
बारिश के मौसम में मिट्टी में नमी ज्यादा होने से पौधों पर बैक्टीरिया और कीटों का हमला तेज हो जाता है.
Credit: Pixabaye
लेकिन घबराएं नहीं! कुछ आसान और घरेलू उपायों से आप अपने गार्डन को इन समस्याओं से बचा सकते हैं.
Credit: Pixabaye
अगर गार्डन में छोटे-छोटे कीड़े पत्तियों और फूलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो आप 10-12 लहसुन की कलियां और 2-3 हरी मिर्च को पीसकर एक लीटर पानी में मिला लें.
Credit: Pixabaye
इस मिश्रण को छानकर स्प्रे बोतल में भरें और पौधों पर छिड़काव करें. इसकी तीखी गंध से कीड़े तुरंत भाग जाते हैं.
Credit: Pixabaye
लकड़ी की राख का उपयोग सबसे सस्ता और प्रभावी कीट नियंत्रण उपाय माना जाता है, यह न केवल कीड़ों को भगाता है, बल्कि फंगस और बैक्टीरिया से भी पौधों की सुरक्षा करता है.
Credit: Pixabaye
1 लीटर पानी में एक छोटा टुकड़ा साबुन या एक चम्मच शैंपू मिलाकर स्प्रे करें. इससे कीड़े मर जाते हैं.
Credit: Pixabaye
अगर आपके पौधे फंगस या बैक्टीरियल इंफेक्शन से प्रभावित हैं, तो हल्दी बहुत कारगर घरेलू उपाय है.1 लीटर पानी में 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पौधों पर छिड़कें.
Credit: Pixabaye
नीम का तेल एक बेहतरीन ऑर्गेनिक कीटनाशक है जो लगभग सभी प्रकार के कीटों और फंगस को दूर रखता है.
Credit: Pixabaye
5-10 ml नीम का तेल एक लीटर पानी में मिलाएं और उसमें कुछ बूंदें लिक्विड साबुन की डालें ताकि घोल अच्छे से मिक्स हो जाए. इसका नियमित छिड़काव पौधों को स्वस्थ बनाए रखता है.
Credit: Pixabaye