08 September 2024
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
आपने गौर किया होगा कि 2-3 साल पुराने पौधों की ग्रोथ रुक जाया करती है.
Credit: Pixanbay
आज हम आपको इन पौधों की रुके हुए ग्रोथ को फिर से बेहतर करने के कुछ Tips बता रहे हैं.
Credit: Meta AI
असल में होता ये है कि 2-3 साल बाद पौधों में रूट्स-बाउंड की समस्या होने लगती है.
Credit: Meta AI
गमले में पौधे की जड़ें इतनी बढ़ जाती हैं कि गमला अंदर से पैक हो जाता है.
Credit: Meta AI
जड़ों में लगातार ग्रोथ के कारण गमले में जगह कम पड़ जाता है और जड़ें आपस में उलझने लगती हैं.
Credit: Pixanbay
गमले में जगह कम होने के कारण पर्याप्त पोषक तत्व और पानी नहीं मिल पाता, जिसके कारण इनकी ग्रोथ रुक जाती है.
Credit: Pixanbay
ग्रोथ को वापस बूस्ट करने के लिए पुराने पौधे को सावधानी से निकालकर किसी बड़े गमले में लगा दें.
Credit: Pixanbay
अगर जड़ें आपस में बहुत उलझी हुई हैं तो थोड़ा छांट कर छोटा कर दें, फिर इसे बड़े गमले में लगाएं.
Credit: Pixanbay
पौधों की रीपॉटिंग के लिए बरसात का मौसम सबसे अच्छा माना गया है. इस मौसम में पौधा आसानी से हरा-भरा रहता है.
Credit: Pixanbay