घर पर उगा दें ये बेस्ट क्वालिटी की मटर, यहां मिलेंगे ऑनलाइन बीज 

11 Dec 2025

Photo: Pixabay

अगर आप घर पर मटर उगाने का विचार बना रहे हैं, तो इसके लिए बेस्ट क्वालिटी के बीज का चयन करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 

Photo: Pixabay

आप इसके बेस्ट बीजों को नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) के ऑनलाइन स्टोर से मंगा सकते हैं.

Photo: Pixabay

एनएससी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मटर की इस खास किस्म की जानकारी शेयर की है.

Photo: X/@NSCLIMITED

एनएससी ने बताया है कि आप अपने बगीचे में PSM-3 किस्म के बीजों के साथ उच्च गुणवत्ता वाली मटर उगा सकते हैं.

Photo: Pixabay

आप 1 किलो बीज पैक एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से 220 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.

Photo: Pixabay

मटर के ये खास बीज माय स्टोर पर NSC Pea (V) PSM-3 TL Seed 1 kg Pouch नाम से उपलब्ध हैं. माय स्टोर के मुताबिक, ये बीज नॉट कैंसलेबल और नॉट रिटर्नेबल बताए गए हैं.

Photo: Pixabay

इसका मतलब है कि आप इन बीजों को ऑर्डर करने के बाद न तो कैंसल कर सकते हैं और न ही वापस कर सकते हैं.

Photo: Pixabay