09 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
ठंड के मौसम में तापमान गिरने और पोषक तत्वों की कमी से फूलों की संख्या और गुणवत्ता कम दिख सकती है.
Photo: Pixabay
सर्दियों में गेंदे के पौधों की ग्रोथ और फूल कम हो जाते हैं. ऐसे में पोटाश और फॉस्फोरस युक्त स्प्रे बहुत असरदार माना जाता है.
Photo: Pixabay
इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 ग्राम 19:19:19 या 0:52:34 घोलकर 10–15 दिन के अंतर पर पत्तियों पर स्प्रे करें.
Photo: Pixabay
इससे ठंड में भी पौधे मजबूत रहते हैं, कलियां तेजी से बनती हैं और फूलों का रंग व साइज बेहतर होता है.
Photo: Pixabay
इसके अलावा, मुरझाए या पुराने फूलों को समय-समय पर तोड़ते रहें. इससे पौधा नई शाखाएं बनाता है और ज्यादा संख्या में अच्छे फूल देता है.
Credit: Credit name