सर्दियों में कम हो रही गेंदे के फूलों की ग्रोथ, इस स्प्रे से होगा कमाल

09 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

ठंड के मौसम में तापमान गिरने और पोषक तत्वों की कमी से फूलों की संख्या और गुणवत्ता कम दिख सकती है.

Photo: Pixabay

सर्दियों में गेंदे के पौधों की ग्रोथ और फूल कम हो जाते हैं. ऐसे में पोटाश और फॉस्फोरस युक्त स्प्रे बहुत असरदार माना जाता है.

Photo: Pixabay

इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 ग्राम 19:19:19 या 0:52:34 घोलकर 10–15 दिन के अंतर पर पत्तियों पर स्प्रे करें.

Photo: Pixabay

इससे ठंड में भी पौधे मजबूत रहते हैं, कलियां तेजी से बनती हैं और फूलों का रंग व साइज बेहतर होता है.

Photo: Pixabay

इसके अलावा, मुरझाए या पुराने फूलों को समय-समय पर तोड़ते रहें. इससे पौधा नई शाखाएं बनाता है और ज्यादा संख्या में अच्छे फूल देता है.

Credit: Credit name

Read Next