15 Dec 2025
Photo- Pexels
गेंदे का पौधा बहुत नाजुक होता है. कोहरा और पाला पड़ने पर गेंदे के पौधे सूखने लगते हैं. आइए जानते हैं सर्दी के मौसम में गेंदे के पौधे को हरा भरा फूलदार बनाए रखने के खास टिप्स.
Photo- PIXABAY
जब आप गेंदे का नया पौधा लगाएं तो मिट्टी बहुत सख्त या गीली नहीं होनी चाहिए.
Photo- Unsplash
गेंदे का पौधा धूप बहुत पसंद करता है. इसे ऐसी जगह रखें, जहां रोज 6 से 7 घंटे धूप आए. धूप मिलने से पौधा हरा-भरा रहता है.
Photo- Pixabay
सर्दियों में गेंदे के पौधे को रोज पानी नहीं देना चाहिए. जब मिट्टी ऊपर से सूखी दिखाई दे तभी पानी देना चाहिए.
Photo- Pexels
पाले से बचाकर रखें और पानी हमेशा सुबह या शाम के वक्त दें, जिससे पौधा स्वस्थ रहे.
Photo- Pexels
पौधे के ग्रोथ के लिए सरसों की खली बहुत अच्छी होती है. सरसों की खली को पानी में भिगोकर 15 दिन में एक बार पौधे की मिट्टी में डालने से पौधा मजबूत होता है.
Photo- Pexels
सूखे हुए फूल एवं पौधे की पीली पत्तियों को तोड़ दें. इसी तरह पौधे की नियमित देखभाल तरने से फूल आते रहते हैं.
Photo- Pexels