गेंदे के पौधे पर नहीं आ रही कलियां? अपनाएं ये ट्रिक, हर डाल पर खिलेंगे फूल

27 Nov 2025

Photo-PEXELS

गेंदे के पौधों पर सर्दियों में भी भरपूर फूल खिलते हैं. इसलिए अधिकतर लोग अपनी बालकनी और गार्डन में गेंदे के पौधे लगाना पसंद करते हैं.

Photo-PEXELS

कई बार ठंड में पौधे तो अच्छे होते हैं लेकिन उन पर फूल खिलने के लिए कलियां नहीं आती. इसके कई कारण हो सकते हैं.

Photo-PIXABAY

कई बार ठंड में पौधे तो अच्छे होते हैं लेकिन उन पर फूल खिलने के लिए कलियां नहीं आती. इसके कई कारण हो सकते हैं.

Photo-PEXELS

ऐसे में नीम की खली  नेचुरल कीटनाशक का काम करती है. यह मिट्टी को फंगल और बैक्टीरिया से सुरक्षित रखती है, जिससे जड़ें हेल्दी रहती हैं. 

Photo-PEXELS

केले के छिलकों को 2–3 दिन पानी में भिगोकर रखें और उस पानी को पौधे में डालें. इससे फूलों का साइज और संख्या दोनों में इजाफा होगा.

Photo-PEXELS

किचन वेस्ट से बना कंपोस्ट मिट्टी की क्वालिटी बढ़ाता है. इससे पौधे की जड़ें मजबूत होती हैं और डालियों पर नई कलियां निकलने लगती हैं.

Photo-PEXELS