30 September 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
त्योहारों के सीजन में फूलों की डिमांड बढ़ जाती है. खासकर गेंदे के फूलों की.
Credit: UNSPLASH
दीपावली में पूजा, सजावट और तोरण बनाने में गेंदे के फूलों का उपयोग किया जाता है.
Credit: UNSPLASH
ऐसे में फसल की पैदावार भी बढ़ाना होगा.आइए जानते हैं आसान तरीका...
Credit: UNSPLASH
जिसमें पैसे भी खर्च नहीं होंगे और हर पौधे पर रोजाना भरपूर फूल भी खिलेंगे.
Credit: PIXABAY
गेंदे के पौधे को अगर ऊपर से हल्का सा छांट दें तो नई शाखाएं तेजी से निकलेंगी.
Credit: PIXABAY
छंटाई के बाद पौधे से 6 से 8 तक नए तने निकलेंगे. इससे पौधा घना होगा और फूलों की संख्या भी बढ़ेगी.
Credit: PIXABAY
मिट्टी की देखभाल भी जरूरी होती है. इसके लिए क्यारियों में हल्की सी निराई-गुड़ाई करें.
Credit: UNSPLASH
इससे मिट्टी भुरभुरी हो जाएगी और पौधों की जड़ों को हवा और पोषण मिलेगा.
Credit: UNSPLASH
मिट्टी में फ्लोवर फूड या जैविक खाद डालें. यह पौधों और फूलों की ग्रोथ को और तेज कर देता है.
Credit: UNSPLASH