त्योहारों के सीजन में चाहिए गेंदे के खूब फूल? ऐसे बढ़ाएं पैदावार

30 September 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

त्योहारों के सीजन में फूलों की डिमांड बढ़ जाती है. खासकर गेंदे के फूलों की.

Credit: UNSPLASH

दीपावली में पूजा, सजावट और तोरण बनाने में गेंदे के फूलों का उपयोग किया जाता है.

Credit: UNSPLASH

ऐसे में फसल की पैदावार भी बढ़ाना होगा.आइए जानते हैं आसान तरीका...

Credit: UNSPLASH

जिसमें पैसे भी खर्च नहीं होंगे और हर पौधे पर रोजाना भरपूर फूल भी खिलेंगे.

Credit: PIXABAY

गेंदे के पौधे को अगर ऊपर से हल्का सा छांट दें तो नई शाखाएं तेजी से निकलेंगी.

Credit: PIXABAY

छंटाई के बाद पौधे से 6 से 8 तक नए तने निकलेंगे. इससे पौधा घना होगा और फूलों की संख्या भी बढ़ेगी.

Credit: PIXABAY

मिट्टी की देखभाल भी जरूरी होती है. इसके लिए क्यारियों में हल्की सी निराई-गुड़ाई करें.

Credit: UNSPLASH

 इससे मिट्टी भुरभुरी हो जाएगी और पौधों की जड़ों को हवा और पोषण मिलेगा.

Credit: UNSPLASH

मिट्टी में फ्लोवर फूड या जैविक खाद डालें. यह पौधों और फूलों की ग्रोथ को और तेज कर देता है.

Credit: UNSPLASH

Read Next