सेब कारोबार पर मौसम की मार, हिमाचल में बर्बाद फसल, देखें हाल

01 Sep 2025

Photo: ITG Video Grab

Credit: ITG Video Grab

बारिश-बाढ़ ने हिमाचल प्रदेश में न सिर्फ सड़कों को नुकसान पहुंचाया है बल्कि सेब कारोबारियों की रीढ़ भी तोड़ दी है.

Credit: ITG Video Grab

कुल्लू जिला, राज्य का दूसरा सबसे बड़ा सेब उत्पादक क्षेत्र है. यहां से हर साल करीब 1.3 लाख मीट्रिक टन सेब देशभर की मंडियों तक पहुंचता है, लेकिन इस बार हालात इतने बिगड़ गए हैं कि जिन रास्तों से ट्रक मंडियों तक जाते थे, वहां अब सन्नाटा पसरा है.

Credit: ITG Video Grab

बागवानों ने सेब तोड़कर गोदाम में रखा है, लेकिन मंडी तक पहुंचाने का रास्ता ही बंद है. इस बार मौसम ने ऐसा कहर बरपाया कि फसल बर्बाद हो गई है.

Credit: ITG Video Grab

सेब का भाव 40 से 45 रुपये किलो तक गिर चुका है, जो 10 साल पुराने दामों से भी कम है.

Credit: ITG Video Grab

व्यापारियों और आढ़तियों का कहना है कि सेब खरीद भी लें तो कनेक्टिविटी की दिक्कत के चलते शहरों तक नहीं भेज सकते.