16 Dec 2025
Photo: Pexels
मोबाइल वेटरनरी यूनिट (MVU) की मदद से पशुपालक केवल एक कॉल करके पशुओं का बेहतर इलाज करा सकते हैं.
Photo: Pexels
पशुपालन और डेयरी विभाग ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.
Photo: X/@Dept_of_AHD
पशुपालन और डेयरी विभाग ने बताया है कि मोबाइल वेटरनरी यूनिट (MVU) एक चलता‑फिरता पशु चिकित्सालय है. यह गांव‑गांव जाकर पशुपालकों को पशुओं का इलाज करता है.
Photo: X/@Dept_of_AHD
पशुपालक हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल कर सकते हैं. इसके बाद निर्धारित टीम आपके स्थान पर पहुंचकर वहीं पशुधन का इलाज करती है.
Photo: Pexels
टीम में प्रशिक्षित डॉक्टर और सहायक स्टाफ शामिल होते हैं.
Photo: Pexels
मोबाइल वेटरनरी यूनिट (MVU) की प्रमुख सेवाओं में पशुओं की साधारण जांच, गर्भ जांच, प्राथमिक सर्जरी और प्राथमिक उपचार शामिल है.
Photo: Pexels
MVU की मदद से आपको जागरूकता, सलाह और उपयोगी मार्गदर्शन भी मिलता है. इससे घर बैठे आपके पशुओं को इलाज हो सकता हैं.
Photo: Pexels