इस गलती से पेट में भर जाते हैं कीड़े... पशुओं को भूलकर भी ना दें ये चारा

28 Jan 2026

Photo: Pixabay

मौसम बदलने पर पशुओं के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.

Photo: Unsplash

एक्सपर्ट्स के अनुसार  बारिश के दौरान हरा चारा गीला होकर खराब हो सकता है और पीने का पानी भी दूषित होने का खतरा बना रहता है.

Photo: Unsplash

गंदा पानी या खराब चारा खाने से पशुओं के पेट में कीड़ों की समस्या पैदा हो सकती है, पशुओं को दूषित चारा या दूषित पानी देने से बचना चाहिए.

Photo: Pexels

पेट में कीड़े होने पर पशु (गाय, भैंस, भेड़-बकरी) सामान्य से अधिक चारा खाते हैं, लेकिन इसके बावजूद दूध उत्पादन घट सकता है.

Photo: Unsplash

अगर पशुओं में कोई ऐसा लक्षण दिखे या उनके व्यवहार में बदलाव नजर आए, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए.

Photo: Unsplash

पशुओं के लिए पेट के कीड़ों की दवा पशु स्वास्थ्य केंद्रों में आसानी से उपलब्ध होती है.

Photo: Pexels

बारिश के मौसम में पशुओं को नीम, अमरूद और जामुन की पत्तियां खिलाना फायदेमंद साबित हो सकता है.

Photo: Unsplash

Read Next