13 Oct 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
पतझड़ और सर्दियों के मौसम में लॉन की घास धीरे-धीरे “आराम की स्थिति” यानी डॉर्मेंसी में चली जाती है. इस समय घास की बढ़त रुक जाती है और वह अपनी ऊर्जा बचाने लगती है.
Photo: Unsplash
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसे पानी की जरूरत नहीं होती. अगर इस मौसम में सही मात्रा में पानी नहीं दिया गया, तो जड़ें सूख सकती हैं और अगली बार घास कमजोर होकर उगेगी.
Photo: Unsplash
जब घास डॉर्मेंट होती है, तो ऊपर से पीली या सूखी दिखती है, लेकिन नीचे की जड़ें अभी भी जिंदा रहती हैं. इसलिए मिट्टी में हल्की नमी बनाए रखना जरूरी है. अगर जमीन बहुत सूखी हो गई, तो जड़ें खराब हो सकती हैं.
Photo: Unsplash
पानी कब बंद करना है, यह आपके इलाके के मौसम पर निर्भर करता है. आमतौर पर जब रात का तापमान लगातार 5°C या उससे कम रहने लगे, तो पानी देना धीरे-धीरे कम कर देना चाहिए.
Photo: Pexels
ठंडे इलाकों में अक्टूबर के अंत तक और बाकी जगहों पर नवंबर के मध्य तक हल्की सिंचाई की जा सकती है.
Photo: Pexels
ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा पानी देना भी ठीक नहीं है, क्योंकि इससे जड़ें सड़ सकती हैं.
Photo: Pexels
इसलिए अपने इलाके के मौसम को देखते हुए सिर्फ उतना ही पानी दें जितना जरूरी हो. सही समय पर दी गई थोड़ी-सी सिंचाई घास की जड़ों को मजबूत बनाएगी और अगली गर्मियों में आपका लॉन फिर से हरा-भरा नजर आएगा.
Photo: Pexels