राजस्थान में यूरिया के लिए हाहाकार, लंबी लाइनों के बाद भी खाली हाथ लौट रहे किसान!

04 Dec 2025

Credit- ITG

राजस्थान के कोटपूतली में एक बार फिर यूरिया खाद की भयंकर किल्लत सामने आई है. रबी बुवाई अपने चरम पर है, लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल रहा है.

Credit- ITG

वितरण केंद्र पर यूरिया के सिर्फ 900 कट्टे पहुंचे लेकिन करीब  1,500 किसान सुबह से ही लाइन में लग गए.

Credit- ITG

किसानों की भारी भीड़ देखते ही वितरण केंद्र पर अफरा-तफरी मचने की आशंका हुई. कई किसान गुस्से में नारे लगाने लगे.

Credit- ITG

स्थिति बेकाबू न हो, इसलिए पनियाला थाना पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने डंडे दिखाकर किसानों को लाइन में लगवाया.

Credit- ITG

पुलिस की सख्त निगरानी में कतारबद्ध तरीके से खाद बांटने की प्रक्रिया शुरू की गई. बता दें कि एक-एक किसान को तय मात्रा में ही यूरिया दिया जा रहा है. 

Credit- ITG

किसानों ने बताया कि कई दिनों से खाद नहीं मिल रहा. जिसकी वजह से बुवाई रुक गई है. किसानों ने कहा कि समय पर खाद नहीं मिला तो इस बार फसल बर्बाद हो जाएगी.

Credit- ITG

अधिकारियों ने किसानों को शांत करते हुए कहा कि अगले दो-तीन दिन सभी को चरणबद्ध तरीके से खाद मिल जाएगा.

Credit- ITG

बता दें किराजस्थान में यूरिया की कमी की वजह से रबी फसलों (गेहूं, जौ, चना, सरसों) पर असर पड़ रहा है. किसान सरकार से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं.

Credit- ITG