18 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
घर के अंदर उगाई गई तुलसी अक्सर कुछ ही दिनों में मुरझाने लगती है.विशेषज्ञों के मुताबिक, इसकी सबसे बड़ी वजह गलत पानी देना और सही देखभाल न होना है.
Photo: Pixabay
“डबल पॉट ट्रिक” में गमले को बड़े गमले के अंदर रखकर नीचे से नमी दी जाती है.
Photo: Pixabay
बाहरी गमले में एक मग पानी डालने से जड़ें जरूरत के मुताबिक पानी लेती हैं.
Photo: Pixabay
रोज़ एक बार ऊपर से हल्की pinching करने से पौधा घना बनता है.
Photo: Pixabay
फूल आने से पहले पत्तियां तोड़ना जरूरी है, वरना पौधा कमजोर पड़ता है.
Photo: Pixabay
4–6 घंटे की हल्की धूप या तेज़ रोशनी में तुलसी सबसे अच्छी बढ़ती है.
Photo: Pixabay