18 Jan 2026
Photo: Unsplash
जमुनापारी बकरी भारत की एक फेमस स्वदेशी नस्ल है.
Photo: Pexels
यह खास बकरी उत्तर प्रदेश के यमुना नदी क्षेत्र (इटावा, आगरा और मथुरा) में पाई जाती है.
Photo: Unsplash
इस खास बकरी की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पशुपालन और डेयरी विभाग ने शेयर की है.
Photo: X/@Dept_of_AHD
यह नस्ल दूसरी बकरियों से ज्यादा ऊंची और लंबी होती है. अपनी तोते जैसी नाक (Roman nose) की वजह से यह खास पहचान रखती है.
Video: X/@Dept_of_AHD
जमुनापारी बकरी का औसत वजन लगभग 65 से 90 किलो होता है, जबकि मादा का वजन करीब 40 से 60 किलो तक होता है.
Photo: Pixabay
यह बकरी रोजाना करीब 1.5–2.5 लीटर दूध देती है और भारत की सबसे अधिक दूध देने वाली बकरी नस्लों में शामिल है.
Photo: Pixabay
यह नस्ल कठिन जलवायु में भी आसानी से ढल सकती है.
Photo: Unsplash
छोटे और सीमांत किसानों के लिए यह नस्ल बेस्ट मानी जाती है.
Photo: Unsplash