Indoor Plants को कब देना चाहिए पानी? जान लें सही समय

04 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

Indoor Plants के पत्‍ते अगर सूखने लगें या पीला पड़ने लगें तो हमें लगता है कि पौधे सूख रहे हैं. उन्‍हें पानी देने की जरूरत है.

Credit: Pexels

लेकिन यह जरूरी नहीं कि हर बार पानी कम होने की वजह से ऐसा हो.आज हम आपको बता रहे हैं कि इंडोर प्‍लांट्स को कितना और किस समय पानी देना चाहिए.

Credit: Pexels

इंडोर प्‍लांट्स को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती. जरूरत से ज्‍यादा पानी देने से भी पौधे सड़ने लगते हैं.

Credit: Pexels

किसी भी पौधे के लिए बारिश या फिर कुएं का पानी सबसे सही माना जाता है. अगर आप पौधों के लिए नल का पानी भी प्रयोग कर रहे हैं तो भी ठीक है.

Credit: Pexels

नल के पानी को साफ करने के लिए कोई भी केमिकल ना मिलाएं. केमिकल मिला पानी पौधों में अब्ज़ॉर्ब नहीं हो पाता.

Credit: Pexels

आप पौधों में पानी देने का रुटीन इस प्रकार से सेट करें कि उनमें सुबह के वक्‍त पानी दिया जा सके.

Credit: Pexels

सुबह के वक्‍त पानी देने से गमले की मिट्टी को पानी को अब्ज़ॉर्ब करने के लिए दिन भर का वक्‍त मिल जाता है.

Credit: Pexels

शाम तक पानी सूख जाने से पौधों में किसी प्रकार की बीमारी होने का खतरा कम रहता है और उसकी जड़ें भी स्वस्थ रहती हैं.

Credit: Pexels