Indoor Plants को पानी देने का सही समय क्या है? यहां जानें

13 Oct 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सुबह के समय पौधों को पानी देना सबसे अच्छा माना जाता है. इस वक्त पौधे दिन की रोशनी और तापमान के लिए तैयार होते हैं.

Photo: Pexels

पानी अच्छी तरह जड़ों तक पहुंचता है और दिनभर में धीरे-धीरे सूख जाता है, जिससे फंगल इंफेक्शन का खतरा कम होता है.

Photo: Pexels

शाम या रात को पानी देने पर मिट्टी देर तक गीली रहती है. इससे जड़ें सड़ सकती हैं और फफूंदी लगने की संभावना बढ़ जाती है.

Photo: Pexels

मिट्टी की ऊपरी परत (लगभग 2 इंच) अगर सूखी है, तभी पानी दें. अगर मिट्टी नमी वाली हो, तो पानी न दें.

पानी देने से पहले चेक ज़रूर करें

Photo: Pexels

धीरे-धीरे पानी डालें ताकि वह जड़ों तक पहुंचे. अगर गमले में नीचे से पानी निकलने लगे तो समझिए पौधा पूरा सिंचित हो गया है.

पानी देने का तरीका भी अहम

Photo: Pexels

कमरे के तापमान का या बारिश का पानी पौधों के लिए सबसे अच्छा होता है. ठंडा या बहुत गरम पानी पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है.

पानी की गुणवत्ता का भी ध्यान रखें

Photo: Pexels