08 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
क्रिसमस कैक्टस रेगिस्तान कैक्टस की तरह नहीं होता, यह नमी पसंद करता है.
Photo: Unsplash
इसे हल्की नमी वाली मिट्टी और अच्छे ड्रेनेज वाले पॉट की जरूरत होती है.
Photo: Unsplash
पानी तभी दें जब मिट्टी की ऊपरी 2–3 सेंटीमीटर सूखी हो.
Photo: Unsplash
गर्म और रोशनी वाली जगह पर हर 1–2 हफ्ते में और ठंडी या कम रोशनी वाली जगह पर 2–3 हफ्ते में पानी पर्याप्त है.
Photo: Unsplash
ध्यान रखें, ज़्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं और पत्तियां नरम हो जाती हैं. वहीं, कम पानी देने पर पत्तियां सिकुड़ जाती हैं.
Photo: Unsplash
फूल आने के समय यानी क्रिसमस सीजन में, मिट्टी हल्की नम रखकर हर 1–2 हफ्ते पानी दें.
Photo: Unsplash