24 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आपके पौधे सर्दियों में मुरझा रहे हैं या लंबे समय से फूल नहीं दे रहे, तो इसका आसान और सस्ता उपाय है एप्सम सॉल्ट (मैग्नीशियम सल्फेट).
Photo: Pixabay
यह केवल 10-15 रुपये में मेडिकल स्टोर या किराना दुकान से आसानी से मिल जाता है.
Photo: Pixabay
एप्सम सॉल्ट को पानी में घोलकर पौधों की मिट्टी में डालें.
Photo: Pixabay
यह गुलाब, मनी प्लांट, तुलसी, गेंदा, टमाटर और मिर्च जैसे पौधों के लिए बेहद फायदेमंद है.
Photo: Pixabay
इस छोटे से उपाय से पौधे फिर से हरे-भरे हो जाएंगे और फूल भी जल्दी खिलेंगे.
Photo: Pixabay