10 Oct 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
स्नेक प्लांट की बनावट कुछ ऐसी होती है, जिसकी कटाई-छटाई थोड़ा अजीब चीज लग सकती है. हालांकि, इस पौधे की भी काट-छांट की जाती है. जब पत्तियां पीली, डैमेज या बहुत लंबी हो जाएं तो उन्हें काटना चाहिए.
Photo: Pexels
इससे पौधा नया और बेहतर दिखता है. ट्रिम करके पौधे का आकार भी नियंत्रित किया जा सकता है और खराब पत्तियों को हटाया जा सकता है. हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
Photo: Pexels
सबसे अच्छा समय है वसंत या गर्मियां क्योंकि तब पौधा सक्रिय विकास के दौर में होता है और कटिंग से जल्दी ठीक हो सकता है.
Photo: Pexels
अन्य मौसम में ट्रिम करना जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि पौधा धीमी गति से ठीक होता है.
Photo: Pexels
पत्तियों का पीला होना, टपकना या सूखना, बहुत लंबी या कम घनत्व या पतली बनावट हो जाना कटाई के संकेत हैं.
Photo: Pexels
पौधे की जड़ों के पास, पत्तियों के आधार के करीब काटना चाहिए ताकि नया विकास शुरू हो सके.
Photo: Pexels
बीच से काटने से बचें, जब तक बहुत ज़रूरी न हो. कटे हुए पत्ते अच्छी तरह हटा दें या उन्हें प्रोपेगेशन (नई पौधे उगाने) में उपयोग करें.
Photo: Pexels
तुरंत ज़्यादा पानी देने से बचें. मिट्टी को थोड़ा समय दें कि ऊपरी हिस्सा सूख जाए. कुछ हफ़्तों तक फर्टिलाइजर न डालें, जब तक नया विकास न दिखने लगे.
Photo: Pexels
पौधे को मध्यम, अप्रत्यक्ष रोशनी में रखें, सीधी धूप से बचें. आमतौर पर पौधा 2–4 हफ़्तों में ट्रिमिंग से उबर जाता है. सही देखभाल, हल्की रोशनी और नमी बनाए रखना रिकवरी को तेज कर सकता है.
Photo: Pexels