23 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आपके पास बगीचा नहीं है, तब भी आप अपनी बालकनी में गमलों में खूबसूरत ट्यूलिप उगा सकते हैं.
Photo: Pixabay
इसके लिए 12–18 इंच गहरा गमला लें, जिसमें पानी निकास की अच्छी व्यवस्था हो.
Photo: Pixabay
मिट्टी हल्की और अच्छी ड्रेनेज वाली होनी चाहिए.
Photo: Pixabay
ट्यूलिप के बल्ब को नुकीले हिस्से को ऊपर रखते हुए मिट्टी में लगाएं.
Photo: Pixabay
इस पौधे को ठंडी जलवायु की जरूरत होती है, इसलिए फूल आने से पहले बल्ब को कुछ हफ्तों तक ठंडा रखना जरूरी है.
Photo: Pixabay
रोज़ 4–6 घंटे धूप दें और मिट्टी को हल्का नम रखें.
Photo: Pixabay
सही देखभाल से ट्यूलिप आपकी बालकनी को रंगीन बना सकते हैं.
Photo: Pixabay