मुरझाने लगा करी पत्ता? घर की इन चीजों का करें इस्तेमाल, खिल उठेगा पौधे

25 Aug 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

कड़ी पत्ते का पौधा किचन गार्डन में लगाना बहुत आसान होता है. इसके हरे पत्ते खाने के स्वाद को बढ़ाते हैं लेकिन सही देखभाल न करने पर इसकी पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और पौधा कमजोर हो जाता है.

Photo: Getty Images

कड़ी पत्ते के पौधे को अगर नियमित पोषण मिले तो ये जल्दी घना और हरा-भरा हो जाता है. लेकिन खराब मिट्टी या पोषण की कमी से पत्तियां पीली पड़ सकती हैं और पौधा मुरझा सकता है.

Photo: Getty Images

कम्पोस्ट चाय, फर्मेंटेड चावल का पानी और लिक्विड गोबर की खाद पौधे के लिए उत्कृष्ट प्राकृतिक खाद हैं. कम्पोस्ट चाय 24 घंटे पानी में भिगोकर बनाई जाती है, जिससे पौधे को आवश्यक पोषण मिलता है.

Photo: Getty Images

भिगोए हुए चावल का पानी भी 24 घंटे फर्मेंट किया जाता है, जो जड़ों को मजबूत करता है.

Photo: Pixabay

गोबर की लिक्विड खाद से पौधे को प्राकृतिक नाइट्रोजन मिलता है जिससे पत्तियां चमकदार होती हैं.

Photo:Pixabay

सप्ताह में एक बार मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर इन प्राकृतिक खादों का मिश्रण डालने से पौधा जल्दी ताजा हो जाता है.

Photo:Pixabay

इस विधि से पौधे की जड़ों तक पोषण और नमी पहुंचती है, जिससे नई कोपलें निकलती हैं.

Photo:Getty Images