04 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अंजीर (Fig) एक जल्दी बढ़ने वाला फलदार पौधा है, लेकिन अगर उसे समय-समय पर काटा (प्रून) नहीं जाए तो वह बिना आकार के, मोटा और फल देना कम हो सकता है. छंटाई से पेड़ की हवा, रोशनी और फल उगने की क्षमता बेहतर होती है.
Photo: Pixabay
पहले सूखी, टूटी या भीड़ वाली शाखाएं हटाएं. मुख्य तने को मजबूत रखने के लिए उन शाखाओं को चुनें जो बाहर की ओर हों, इससे हवा और रोशनी अंदर तक पहुंचती है.
Photo: Pixabay
अगर आप सही समय के अलावा काटते हैं, तो पेड़ से चिपचिपा रस निकल सकता है जो त्वचा पर जलन कर सकता है और पौधे को बीमार भी बना सकता है इसलिए भारी छंटाई हमेशा डॉर्मेंट सीजन में ही करें.
Photo: Pixabay
धारदार और साफ प्रूनिंग शियर, लापर और छोटे आरी का प्रयोग करें. छंटाई के बाद औज़ार को डिसइनफेक्ट करना न भूलें ताकि किसी बीमारी का फैलाव न हो.
Photo: Pixabay
ठीक तरह से प्रूनिंग करने से फल का आकार नियंत्रण में रहता है, उसे अच्छी हवा और रोशनी मिलती है और अगले मौसम में बेहतर फल मिलते हैं.
Credit: Credit name