2 Dec 2925
Credit: PEXELS
ठंड में कोहरे एवं पाले की वजह से पौधों की ग्रोथ पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसे में पौधों की सही देखभाल की जरूरत होती है. आइए जानते हैं कुछ आसान उपाय.
Photo-PEXELS
पौधों के चारों तरफ सूखी पत्तियां, भूसा, लकड़ी का बुरादा या नारियल छिलका 3-5 इंच मोटी परत बिछा दें. इससे जड़ें ठंडी नहीं होंगी और नमी भी बनी रहेगी.
Credit: Unsplashe
सर्दी में मिट्टी देर से सूखती है. उंगली या लकड़ी की छड़ी डालकर चेक करें, ऊपरी 2-3 इंच मिट्टी पूरी तरह सूखी हो तभी पानी दें. ज्यादा पानी से जड़ें सड़ सकती हैं.
Credit: Unsplashe
पीली, सूखी या मुरझाई हुई पत्तियां व डालियां तुरंत कैंची से हटा दें. इससे पौधे की ताकत नई कलियों व नई पत्तियों में जाएगी.
Credit: pixabay
पुरानी चादर, फैब्रिक प्लांट कवर, पॉलीथिन या कार्डबोर्ड बॉक्स से रात में गार्डन के पौधे ढक दें. सुबह धूप निकलते ही कवर हटा दें ताकि पौधा सांस ले सके.
Credit: pexels
खासकर जनवरी में जब पाला ज्यादा पड़ता है तो सभी गमले घर में धूप वाली खिड़की या कोने में रख दें.
Credit: pexels
सर्दी में पौधे की ग्रोथ रुक जाती है, इसलिए ज्यादा केमिकल या भारी खाद न डालें. हल्की ऑर्गेनिक खाद (वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद) बहुत कम मात्रा में ही काफी है.
Credit: pexels
अगर तेज ठंडी हवा चल रही हो तो पौधों को दीवार के पास या किसी आड़ में रखें, सीधी हवा पत्तियों को जला देती है.
Credit: pexels
जब रात का तापमान 4-5 डिग्री से नीचे चला जाए तो पौधों को जरूर ढकें या पानी का हल्का स्प्रे कर दें. इससे पाला कम जमता है.
Credit: pexels