10 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
सर्दियों में पौधों को ज्यादा ध्यान और सही देखभाल की जरूरत होती है, ताकि वे ठंड से बच सकें.
Credit: Pexels
अगर आप भी चाहते हैं कि आपके पौधे इस सर्दी में भी हरे-भरे और सुंदर रहें, तो कुछ स्मार्ट हैक्स जरूर अपनाएं.
Credit: Pexels
तापमान गिरने के साथ ही मिट्टी ठंडी हो जाती है और जड़ें जमने लगती है. इसे रोकने के लिए मल्चिंग करें.
Credit: Pexels
यानी पौधों के आस-पास सूखी पत्तियां, भूसा या नारियल के छिलके की मोटी परत बिछा दें. यह जड़ों को गरमाहट पहुंचाएगा.
Credit: Pexels
ठंड के मौसम में पौधों को ज्यादा पानी देना नुकसानदायक हो सकता है. सर्दी में मिट्टी देर से सूखती है. ऐसे में जड़ें गलने लगती हैं.
Credit: Pexels
सर्दी की ठंडी हवा से पौधों की पत्तियां मुरझाने लगती हैं. सूखी पत्तियां नई ग्रोथ को रोकती हैं. इसलिए प्रूनिंग यानी काट-छांट जरूर करें.
Credit: Pexels
पाला और कोहरा के समय गमलों को घर के अंदर ले आएं. पौधों को घर के किसी धूप वाले स्थान के पास रखें.
Credit: Pexels
जमीन में या बड़े गार्डन में लगे पौधों को ठंड से बचाने के लिए किसी कवर से ढक दें. इसके लिए फैब्रिक प्लांट कवर या पॉलीथिन शीट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: Pixabay
सर्दियों में कोशिश करें कि पौधों को रोज कम से कम 3 से 4 घंटे की धूप मिले. धूप से पौधों में एनर्जी बनती है और ठंड से बचाव भी होता है.
Credit: Pexels
अच्छी ग्रोथ के लिए इस मौसम में आप कम मात्रा में ऑर्गेनिक खाद डालें. यह मिट्टी को गर्म रखेगा और पौधे को धीरे-धीरे पोषण देगा.
Credit: Pexels