आम के पेड़ पर दीमक का डर, ऐसे रखें ख्याल, डबल होगी पैदावार

30 Jan 2026

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

दीमक, मिलीबग और सफेद कीड़े जैसे कीट आम के पेड़ों को कमजोर कर सकते हैं और फल की पैदावार घटा सकते हैं. लेकिन कुछ साधारण चीज़ों से आप इनसे निपट सकते हैं.

Photo: Pixabay

घर के स्प्रे से कीट नियंत्रण

पानी में साबुन मिलाकर स्प्रे करें. यह कई कीड़ों को दूर रखने में मदद करता है.

Photo: Pixabay

लहसुन-मिर्च स्प्रे

घर पर लहसुन और मिर्च पेस्ट बनाकर पानी में मिलाएं और स्प्रे करें, इससे कीट भागते हैं.

Photo: Pixabay

प्याज़ का स्प्रे

प्याज़ को पानी में भिगोकर छानें और स्प्रे करें. यह भी खतरनाक कीटों को हटाता है.

Photo: Pixabay

नीम ऑयल

नीम का तेल प्राकृतिक कीटनाशक है, नियमित रूप से छिड़काव से कई कीट दूर रहते हैं.

Photo: Pixabay

शाखाएं और सफाई

संक्रमित या कमजोर शाखाएं काटें और पेड़ के चारों ओर सफाई रखें. यह कीटों के फैलाव को रोकता है.

Photo: Pixabay

Read Next