ठंड और पाले में खराब न हो जाएं फलदार पेड़, अभी कर लें ये काम

23 Oct 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

ठंड के मौसम में सिर्फ इंसानों को नहीं, पौधों को भी सुरक्षा की ज़रूरत होती है.

Photo: Pixabay

अगर सर्दी से पहले फलदार पेड़ों की सही तैयारी कर ली जाए, तो ठंड और पाला (फ्रॉस्ट) से होने वाले नुकसान को आसानी से रोका जा सकता है.

Photo: Pixabay

पेड़ों के नीचे गिरे सूखे पत्ते, घास और फल साफ करें, ताकि कीट और फफूंदी दोबारा न पनपें.

Photo: Pixabay

मिट्टी में जैविक खाद या कम्पोस्ट मिलाएं, जिससे पौधे को पोषण मिलता रहे.

Photo: Pixabay

पेड़ के चारों ओर 2–4 इंच मोटी मल्च (भूसा या लकड़ी के टुकड़े) बिछाएं, इससे जड़ें ठंड से सुरक्षित रहेंगी.

Photo: Pixabay

छोटे पौधों या नए पेड़ों पर ट्री गार्ड या कपड़े का कवर लगाएं ताकि ठंडी हवा सीधी न लगे.

Photo: Pixabay

ठंड से पहले पेड़ों पर नई खाद या छंटाई न करें, इससे नए पत्ते निकल सकते हैं जो ठंड में मुरझा जाते हैं.

Photo: Pixabay

Read Next