23 Oct 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
ठंड के मौसम में सिर्फ इंसानों को नहीं, पौधों को भी सुरक्षा की ज़रूरत होती है.
Photo: Pixabay
अगर सर्दी से पहले फलदार पेड़ों की सही तैयारी कर ली जाए, तो ठंड और पाला (फ्रॉस्ट) से होने वाले नुकसान को आसानी से रोका जा सकता है.
Photo: Pixabay
पेड़ों के नीचे गिरे सूखे पत्ते, घास और फल साफ करें, ताकि कीट और फफूंदी दोबारा न पनपें.
Photo: Pixabay
मिट्टी में जैविक खाद या कम्पोस्ट मिलाएं, जिससे पौधे को पोषण मिलता रहे.
Photo: Pixabay
पेड़ के चारों ओर 2–4 इंच मोटी मल्च (भूसा या लकड़ी के टुकड़े) बिछाएं, इससे जड़ें ठंड से सुरक्षित रहेंगी.
Photo: Pixabay
छोटे पौधों या नए पेड़ों पर ट्री गार्ड या कपड़े का कवर लगाएं ताकि ठंडी हवा सीधी न लगे.
Photo: Pixabay
ठंड से पहले पेड़ों पर नई खाद या छंटाई न करें, इससे नए पत्ते निकल सकते हैं जो ठंड में मुरझा जाते हैं.
Photo: Pixabay