तालाब में मछलियों को इन बीमारियों का खतरा, जान लीजिए बचाव के तरीके

25 August 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

पशुपालन में कई बार भारी नुकसान का सामना करना पड़ जाता है, चाहे वो मछली ही क्यों न हो.

Credit: Freepik

तालाब की मछलियों को भी कई बीमारियों का खतरा बना रहता है.

Credit: Freepik

ऐसे में हम आपको बता रहे रहे हैं, कुछ उन बीमारियों के बारे में जिससे मछली अक्सर बीमार पड़ जाती हैं.

Credit: Freepik

आज हम इन बीमारियों से मछली के बचाव के कुछ तरीके भी जानेंगे.

Credit: Pixabay

ड्रॉप्सी बीमारी मछलियों के लिए खतरनाक है, बचाव के लिए तालाब में चूना डालें.

Credit: Pixabayt

मछलियों को सफेद चकता की बीमारी हो सकती है, इसके उपचार के लिए कुनीन डालें.

Credit: Pixabay

गिलरॉट मछलियों की एक खतरनाक बीमारी है, बचाव के लिए एंटी ब्राइन घोल में मछलियों को नहलाएं.

Credit: Pixabayt

लार्नियां की बीमारी भी खतरनाक है, बचाव के लिए तालाब में पोटेशियम परमैंगनेट डालें.

Credit: Pixabay

मछलियों में फफूंद बीमारी भी फैलती है, बचाव के लिए नमक के घोल से नहलाएं.

Credit: Pixabay