25 August 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
पशुपालन में कई बार भारी नुकसान का सामना करना पड़ जाता है, चाहे वो मछली ही क्यों न हो.
Credit: Freepik
तालाब की मछलियों को भी कई बीमारियों का खतरा बना रहता है.
Credit: Freepik
ऐसे में हम आपको बता रहे रहे हैं, कुछ उन बीमारियों के बारे में जिससे मछली अक्सर बीमार पड़ जाती हैं.
Credit: Freepik
आज हम इन बीमारियों से मछली के बचाव के कुछ तरीके भी जानेंगे.
Credit: Pixabay
ड्रॉप्सी बीमारी मछलियों के लिए खतरनाक है, बचाव के लिए तालाब में चूना डालें.
Credit: Pixabayt
मछलियों को सफेद चकता की बीमारी हो सकती है, इसके उपचार के लिए कुनीन डालें.
Credit: Pixabay
गिलरॉट मछलियों की एक खतरनाक बीमारी है, बचाव के लिए एंटी ब्राइन घोल में मछलियों को नहलाएं.
Credit: Pixabayt
लार्नियां की बीमारी भी खतरनाक है, बचाव के लिए तालाब में पोटेशियम परमैंगनेट डालें.
Credit: Pixabay
मछलियों में फफूंद बीमारी भी फैलती है, बचाव के लिए नमक के घोल से नहलाएं.
Credit: Pixabay