23 Oct 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
गुड़हल के पौधे अपनी सुंदरता और रंग-बिरंगे फूलों के कारण बहुत लोकप्रिय हैं. लेकिन ये पौधे सर्दियों में खास देखभाल मागते हैं. जिससे ये सुरक्षित रह सकें. सर्द मौसम आने से पहले उचित देखभाल करके आप बसंत में इसकी खूबसूरती का मजा ले सकते हैं.
Credit: Credit name
सर्दियों में हिबिस्कस को ठंडी हवा से बचाएं. ट्रॉपिकल हिबिस्कस को घर के अंदर या ग्रीनहाउस में रखना बेहतर रहता है, जबकि हार्डी हिबिस्कस को जड़ के आसपास मल्चिंग करें.
Credit: Credit name
पौधे के आसपास सूखे पत्ते, घास या पाइन शॉइंग से अच्छी परत बनाएं ताकि जड़ें ठंड से सुरक्षित रहें.
Credit: Credit name
सर्दियों में पानी कम दें लेकिन मिट्टी को पूरी तरह सूखा भी न छोड़ें. मिट्टी की नमी बनाए रखना जरूरी है.
Credit: Credit name
पतझड़ के बाद हल्की छंटाई करें ताकि पौधा स्वस्थ रहे और बसंत में नए अंकुर अधिक मजबूती से उगें.
Credit: Credit name
ट्रॉपिकल हिबिस्कस को ऐसी जगह रखें, जहां पर्याप्त रोशनी मिलती हो लेकिन तेज धूप से बचाएं.
Credit: Credit name
ट्रॉपिकल हिबिस्कस को ठंड से बचाने के लिए तापमान को 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे न जाने दें.
Credit: Credit name
सर्दियों से पहले कीट नियंत्रण और पौधों की सफाई करें ताकि वे स्वस्थ रहें.
Credit: Credit name