15 Oct 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
पतझड़ यानी फॉल का मौसम लहसुन लगाने के लिए सबसे अच्छा समय होता है. इस मौसम में लहसुन की जड़ें ठंड शुरू होने से पहले मज़बूत हो जाती हैं, जिससे वसंत में अच्छी फसल मिलती है.
Photo: Pixabay
ठंडा मौसम लहसुन के बढ़ने के लिए एकदम सही होता है. पौधे की जड़ें मज़बूत बनती हैं. वसंत में अच्छी और हेल्दी फसल मिलती है और कीट व बीमारियों का खतरा भी कम रहता है. अगर आप अपने गार्डन में लहसुन लगाना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करिए.
Photo: Pixabay
धूप वाली और पानी की निकासी (ड्रेनेज) वाली जगह चुनें.
Photo: Pixabay
मिट्टी को नरम करें और उसमें अच्छी खाद या कम्पोस्ट मिलाएं ताकि पौधे को ज़्यादा पोषण मिले.
Photo: Pixabay
लहसुन के सिर को तोड़कर लौंग (कलियाँ) अलग करें. खराब या बहुत छोटी कलियां न लगाएं.
Photo: Pixabay
हर कली को 5–8 सेमी गहराई में लगाएं. पौधों के बीच 10–15 सेमी और पंक्तियों के बीच 30–40 सेमी की दूरी रखें.
Photo: Pixabay
लगाने के बाद हल्का पानी दें. मिट्टी नम होनी चाहिए लेकिन ज़्यादा गीली नहीं.
Photo: Pixabay
मिट्टी के ऊपर सूखी घास या पत्तों की परत बिछाएं ताकि पौधे को ठंड से सुरक्षा मिले.
Photo: Pixabay