गुलाब को तेजी से बढ़ाना है? माली अपनाते हैं ये देसी नुस्खे

31 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

गुलाब की खूबसूरत कलियां हर बाग़ का आकर्षण होती हैं. अगर आप चाह रहे हैं कि आपके गुलाब तेज़ी से बढ़ें और ज़्यादा फूल दें, तो कुछ आसान गार्डनिंग टिप्स अपनाकर आप इसे संभव बना सकते हैं.

Photo: Pixabay

गुलाब “heavy feeders” यानी ऐसे पौधे हैं जिन्हें पोषण की ज़्यादा ज़रूरत होती है. गुलाब विशेष उर्वरक (fertilizer) और कम्पोस्ट/गोबर की खाद मिट्टी में मिलाएं, इससे जड़ें मजबूत होंगी और फूलों की संख्या बढ़ेगी.

Photo: Pixabay

गुलाब को रोज़ कम से कम 6 घंटे सीधी धूप मिले, इससे पौधा स्वस्थ रहेगा और फूल जल्दी आएंगे.

Photo: Pixabay

अच्छी, न्यूट्रिएंट-समृद्ध मिट्टी में गुलाब जल्दी बढ़ता है. मिट्टी में कम्पोस्ट, गोबर व मल्च मिलाकर पौधों को पोषण दें और नमी बनाए रखें.

Photo: Pixabay

गर्मी से पहले पूर्व वसंत में छंटाई करना ज़रूरी है. इससे हवा-धूप की पहुंच बेहतर होगी और रोग-कीटों से बचाव भी होगा.

Photo: Pixabay

अचानक या थोड़ा-थोड़ा पानी देने की बजाय गहराई से और कम बार पानी दें. इससे जड़ें ज़्यादा फैलती हैं और पौधा मजबूत होता है.

Photo: Pixabay

नियमित रूप से गुलाब के पौधों की जांच करें.अगर कोई समस्या दिखे, तो नीम ऑयल या हल्का फंगीसाइड इस्तेमाल करें ताकि फूल और पौधा स्वस्थ रहें.

Photo: Pixabay

गुलाब को तेजी से बढ़ाना इतना कठिन नहीं है. समय पर पोषण, धूप, पानी और छंटाई का सही संतुलन रखकर आप गुलाबों को ज़्यादा फूलों वाला और खूबसूरत बना सकते हैं.

Photo: Pixabay