आलू के छिलकों को फेंकने की ना करें गलती, किचन गार्डन के लिए बनाएं खाद, ये है तरीका

13 Nov 2024

Credit: Pinterest

आलू के छिलके घरों में आमतौर पर रसोई से बाहर फेंक दिए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन छिलकों से आप किचन गार्डन के लिए बेहतरीन खाद बना सकते हैं. 

आर्गेनिक खेती और गार्डनिंग के बढ़ते क्रेज की वजह से लोग आजकल घर में मौजूद चीजों से खाद बना रहे हैं.

आइए जानते हैं कैसे आलू के छिलकों से खाद बनाई जा सकती है.

आलू के छिलकों में भरपूर मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो पौधों के विकास के लिए अत्याधिक लाभकारी हैं.

आलू के छिलकों को खाद बनाने के लिए सबसे पहले छिलकों को अच्छे से धो लें, ताकि कोई भी केमिकल्स या गंदगी ना रहे.

छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें ताकि वे आसानी से जैविक प्रक्रिया में शामिल हो सकें.

अब इन छिलकों को एक बड़े कंटेनर या बाल्टी में डालें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं. 

इस मिश्रण में आप अंडे के छिलके या पुराने फल और सब्जियों के भी टुकड़े डाल सकते हैं, जिससे खाद और भी पौष्टिक बन जाएगी.

इस मिश्रण को समय-समय पर चलाते रहें और इसे धूप में रखें ताकि यह जल्दी सड़कर खाद में बदल सके.

दो से तीन हफ्तों में यह मिश्रण पूरी तरह से खाद में तब्दील हो जाएगा. अब इसे अपने किचन गार्डन में पौधों के चारों ओर डालें.

यह जैविक खाद आपके पौधों को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करेगी और उनकी ग्रोथ में मददगार साबित होगी.

Read Next