30 Sep 2025
Photo: Pixabay
अक्सर लोग पराली को जला देते हैं जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. हालांकि, पराली का सही इस्तेमाल करके पशुओं के लिए पौष्टिक आहार बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे.
Photo: Pixabay
आप पराली की मदद से पशुओं के लिए पौष्टिक आहार बना सकते हैं. इस प्रक्रिया में पराली में जरूरी पोषक तत्व मिलाए जाते हैं.
Photo: Pixabay
सबसे पहले 100 किलो सूखी पराली, 4 किलो यूरिया और करीब 40 से 50 लीटर पानी लेना है.
Photo: Pixabay
इसके बाद यूरिया को पानी में डालकर अच्छे से घोल लें. यूरिया के घुलने तक पुआल को एक पक्के फर्श या प्लास्टिक सीट पर फैला दें.
Photo: Pixabay
इसके बाद Sprayer या बाल्टी से यूरिया के घोल को भूसे पर छिड़काव करें.
Photo: Pixabay
छिड़काव करने के बाद पुआल को फावड़े का मदद से अच्छे से उलट-पुलट कर लें ताकि यूरिया हर हिस्से में पहुंच सके.
Photo: Pixabay
अब एक तिरपाल या प्लास्टिक की चादर लें और भीगे हुए पुआल को तिरपाल या प्लास्टिक शीट की मदद से इस तरह ढक लें कि उसमें हवा ना जा सके.
Photo: Pixabay
यह प्रोसेस करने के बाद इसे 21 दिन तक छोड़ दें. 21 दिन बाद इसे पशुओं को देने से पहले कुछ देर फैला दें, इससे अतिरिक्त अमोनिया गैस उड़ जाएगी.
Photo: Pixabay
यह पशुओं को ताकत देने में मदद करता है.
Photo: Pixabay