Tips: अमरूद के पेड़ पर आएंगे खूब फल, बस इन बातों का रखें ख्याल

24 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर अमरूद के पेड़ में फल कम लग रहे हैं, तो कुछ आसान घरेलू तरीके अपनाकर आप उसकी पैदावार बढ़ा सकते हैं. सही धूप, सही खाद और थोड़ी-सी देखभाल से अमरूद का पेड़ खूब फल दे सकता है.

Photo: Pixabay

हफ्ते में 2–3 बार पानी दें, लेकिन मिट्टी सिर्फ हल्की नमी वाली रहे.

Photo: Pixabay

पेड़ को पूरी धूप मिले, छांव में लगाने से फल कम आते हैं.

Photo: Pixabay

रासायनिक खाद न डालें, सिर्फ गोबर की खाद का उपयोग करें.

Photo: Pixabay

हर 15 दिन में पेड़ के नीचे की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें.

Photo: Pixabay

कीटों से बचाने के लिए चूने वाले पानी का स्प्रे करें.

Photo: Pixabay

फूल झड़ने की समस्या हो तो पेड़ के आसपास थोड़ी-सी राख डालें.

Photo: Pixabay