4 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
आप गमले, बालकनी या छत पर चीकू का पौधा उगा सकते हैं. इससे आपको ताजा और ऑग्रेनिक फल मिलेगा.
Photo: Pixabay
गमला कम‑से‑कम 12–18 इंच गहरा और चौड़ा होना चाहिए, ताकि जड़ें अच्छी तरह फैल सकें.
Photo: Pixabay
बगीचे की मिट्टी + कम्पोस्ट + रेत का बराबर मिश्रण बेहतर रहेगा. इससे “हवादार” और जलनिकासी वाली मिट्टी मिलेगी.
Photo: Pixabay
अगर आप फल जल्दी चाहते हैं तो ग्रीफ्टेड चीकू पौधा चुनें क्योंकि बीज से लगने पर 6‑8 साल तक का समय लग सकता है.
Photo: Pixabay
पौधे को रोज कम‑से‑कम 6 घंटे सीधा सूरज मिलना चाहिए ताकि फल मीठे और रसदार बनें.
Photo: Pixabay
गमले में पानी इस तरह दें कि मिट्टी गीली हो लेकिन जड़ें पानी में न रहें. गमले की ऊपरी 2–3 इंच मिट्टी सूखने पर ही पानी दें.
Photo: Pixabay
जब पौधा बढ़ रहा हो तो 4–6 हफ्ते में एक बार संतुलित NPK (जैसे 10‑10‑10) खाद दें. सर्दियों में खाद देना बंद करें. पौधे को आराम देना भी ज़रूरी है.
Photo: Pixabay
फूल लगने के बाद 4‑6 महीनों में फल पकते हैं. पूरी तरह पकने पर फल को धीरे‐धीरे तोड़ें या घुमाकर निकालें, इससे जड़ों को नुकसान नहीं होगा.
Photo: Pixabay
पत्तियां पीली पड़ जाएं तो पोषण की कमी हो सकती है. इस स्थिति में खाद दें.
Photo: Pixabay