29 Aug 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
स्ट्रॉबेरी को पौधों में उगाना सबसे आसान फलों में से एक है, इसलिए ये बालकनी में की जाने वाली बागवानी के लिए अच्छा विकल्प है. कम जगह और थोड़ी देखभाल के साथ आप ताजी और मीठे स्ट्रॉबेरी का मजा ले सकते हैं.
Photo:Pixabay
गहरे और ड्रेनेज वाले गमले का उपयोग करें ताकि पानी सही तरीके से बह सके.
Photo-Pexels
हल्की, उपजाऊ और अच्छी नमी वाली मिट्टी का चयन करें.
Photo: Pexels
स्ट्रॉबेरी के पौधे को प्रतिदिन 6-8 घंटे की धूप चाहिए होती है.
Photo-Pixabay
पौधे को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन जलभराव न होने दें.
Photo:Pexels
पौधों को पोषण देने के लिए जैविक खाद या घरेलू कंपोस्ट का उपयोग करें.
Photo:PTI
रासायनिक कीटनाशकों के बजाय प्राकृतिक तरीकों का प्रयोग करें.
Photo:PTI
अगर आप अपनी बालकनी में स्ट्रॉबेरी उगाने की योजना बना रहे हैं, तो आप कम प्रयास में अपने घर पर मीठे और पौष्टिक फल उगा सकते हैं.
Photo:PTI