गमले में लगाएं रजनीगंधा का पौधा, महकता रहेगा घर

30 Oct 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

रजनीगंधा (Tuberose) एक सुगंधित और सुंदर फूल है, जिसे घर पर उगाना ना सिर्फ आसान है, बल्कि यह आपके घर को भी महकाता है. यह पौधा खासकर रात में अपनी खुशबू फैलाता है. इसलिए इसे 'रजनी' (रात) और 'गंधा' (खुशबू) नाम मिला है.

Photo: Pexels

रजनीगंधा बीज से नहीं, बल्कि कंद से उगता है. कंदों का आकार प्याज जैसा होता है. कंदों को 4 से 6 इंच गहरी मिट्टी में लगाएं. रोपण के बाद हल्का पानी डालें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे, लेकिन पानी जमा न हो.

कंद का चयन और रोपण

Photo: Pexels

मिट्टी हल्की और जल निकासी वाली होनी चाहिए.मिट्टी में हल्का बालू और गोबर की खाद मिलाएं. हर 20 से 25 दिन में एक बार गोबर की खाद डालें, जिससे पौधा जल्दी बढ़ेगा और अधिक फूल आएंगे.

मिट्टी और पोषक तत्व

Photo: Pexels

रजनीगंधा को पूरी धूप बहुत पसंद है. इसे दिन में कम से कम 5 से 6 घंटे धूप मिलनी चाहिए.

धूप और स्थान

Photo: Pexels

रोपण के बाद शुरुआत में रोज थोड़ा पानी डालें. मिट्टी गीली रहे, लेकिन पानी जमा न हो, यह सुनिश्चित करें. पौधे के बढ़ने के बाद पानी की मात्रा कम कर सकते हैं.

पानी देना

Photo: Pexels

पौधा लगाने के लगभग 3 महीने बाद फूल आने लगते हैं. इसकी खुशबू न केवल वातावरण को महकाती है बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करती है.

फूल आने का समय

Credit: Credit name